Breaking News

रुद्रपुर के गांधी पार्क में निशुल्क पार्किंग से लोगों को मिली बड़ी राहत” व्यापार मंडल व नगर निगम की सराहनीय पहल से लोगो को मिली सुविधा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– दीपावली से लेकर छठ पूजा तक, रुद्रपुर नगर निगम ने गांधी पार्क में निशुल्क पार्किंग की सुविधा देकर लोगों को बड़ी राहत दी। इस फैसले से खरीदारी के लिए बाजार आने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया है।

 

रुद्रपुर में त्योहारों का सीजन आते ही नगर निगम ने शहरवासियों और आसपास के लोगों की सहूलियत के लिए एक अहम कदम उठाया था। दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के दौरान गांधी पार्क में निशुल्क पार्किंग की सुविधा प्रदान की गई है। इस पहल से बाजार में आने वाले खरीदारों को अपनी गाड़ियों को पार्क करने में कोई परेशानी नहीं हुई। जिससे उन्हें शांति से खरीदारी करने का मौका मिला।

 

व्यापार मंडल और नगर निगम के साझा प्रयास से लिया गया यह निर्णय सार्थक साबित हुआ है। रुद्रपुर के व्यापारियों ने भी इस कदम की सराहना की है, क्योंकि इससे उनके ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है और शहर में भीड़भाड़ कम हुई है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस निर्णय से शहर की यातायात व्यवस्था को भी लाभ मिला है, क्योंकि लोग अब व्यवस्थित रूप से पार्किंग कर सकते हैं।

 

स्थानीय नागरिकों ने भी इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि निशुल्क पार्किंग सुविधा से उन्हें खरीदारी के लिए बाजार आना आसान हो गया है।

Khabar Padtal Bureau


Share