Breaking News

*दुल्हन के परिवार पर दूल्हे पक्ष के लोगों ने किया चाकुओं से हमला” दहेज उत्पीड़न का विवाद सुलझाने बुलाई गई थी पंचायत; पिता समेत 5 घायल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दहेज उत्पीड़न का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पंचायत में गए परिवार पर हमला कर दिया गया, बता दें की एक व्यक्ति का आरोप है कि उनकी बेटी की शादी 6 महीने पहले हुई थी. तभी से दूल्हा पक्ष के लोग बेटी को दहेज के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं. जब वो माध्यम से बेटी के ससुराल वालों को समझाने गए तो भरी पंचायत में उन्होंने चाकुओं से हमला बोल दिया. हमले में विवाहिता के पिता समेत 5 लोग घायल हैं।

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किए जाने को लेकर मध्यस्थ के घर पर दोनों पक्षों की बुलाई गई पंचायत में हंगामा हो गया. आरोप है कि लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिससे पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।

दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न

यूपी के सहारनपुर जनपद के भारापुर गांव निवासी स्वराज सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री निकिता की शादी छह माह पूर्व लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दाबकी गांव में हुई थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे. दहेज की मांग को लेकर लड़की को शादी के बाद से ही लगातार तरह-तरह से प्रताड़ित करते चले आ रहे थे. लोकलाज के चलते पहले तो वह सब कुछ बर्दाश्त करती रही. लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों की ज्यादती बढ़ने पर बेटी ने उन्हें जानकारी दी।

महिला पक्ष पर हमला

रविवार को वह अपने रिश्तेदारों के साथ मध्यस्थ के घर लक्सर पहुंचे. मध्यस्थ द्वारा लड़के पक्ष के लोगों को भी मौके पर बुलाया गया. दोनों पक्षों के बीच वार्ता चल ही रही थी कि इसी बीच लड़के पक्ष के कुछ लोगों ने अचानक उन पर चाकुओं से हमला बोल दिया. इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा किसी तरह स्थिति को संभाला गया।

महिला के पिता समेत 5 लोग घायल

बताया गया कि हमले में विवाहिता के पिता स्वराज, बहन सोनिया और हरपाल समेत पांच लोग घायल हो गए. वारदात के बाद विवाहिता पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे तथा पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा. लक्सर कोतवाली के एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है।


Share