Breaking News

दो पक्षों के विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग से दहशत, कई घायल।

Share

उधम सिंह नगर के थाना दिनेशपुर के अंतर्गत जाफरपुर में दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें दर्जनों राउंड फायरिंग की गई। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, जाफरपुर में शनिवार देर आधी रात को दो गुटों के बीच पहले से चले आ रहे किसी विवाद को लेकर तनाव बढ़ा। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही दिनेशपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। घटनास्थल से पुलिस को कई खोखे बरामद हुए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि फायरिंग काफी लंबे समय तक चली थी।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक किसी की गंभीर हालत की पुष्टि नहीं हुई है।

Police Statement:-

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की जांच की जा रही है। और दोषियों की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर छानबीन की जा रही है

फायरिंग की इस घटना ने पूरे इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Share