Breaking News

*पंडित राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट ने ट्रैफिक पुलिस और जरूरतमंदों को भेंट किया छाता**

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में जुटे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी हो गईं। इन परिस्थितियों को देखते हुए, पंडित राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने एक सराहनीय कदम उठाया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और ट्रस्टी श्रेयांश शुक्ला के नेतृत्व में ट्रस्ट के सदस्यों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को छाता भेंट किया। इसका उद्देश्य यह था कि वे बिना भीगे हुए अपनी ड्यूटी पूरी कर सकें और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।

इसके साथ ही, ट्रस्ट ने उन ठेली और फड़ वालों की भी मदद की जो अपनी रोजी-रोटी के लिए बारिश में भीग कर अपने सामान बेचने को मजबूर थे। इन सभी मेहनतकश लोगों को भी ट्रस्ट की ओर से छाते वितरित किए गए, ताकि वे बारिश में बिना भीगे अपना काम कर सकें और उनकी रोजी-रोटी प्रभावित न हो।

पंडित राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट न केवल लोगों की आर्थिक और सामाजिक मदद करता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी जागरूकता फैलाने का कार्य करता है।


Share