Breaking News

दर्दनाक सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौके पर मौत

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र का है, जहां शनिवार सुबह एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

शनिवार सुबह चकराता के लेवरा गांव से चार लोग अल्टो कार में सवार होकर बुधेर मोटर मार्ग की ओर जा रहे थे। लेकिन द्वार डांडा के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें चकराता के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजस्व उपनिरीक्षक अनिल चौहान:-

“यह हादसा शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।”

हादसे में मृतकों की पहचान प्रकाश (32) और गुड्डू (33) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में गजेंद्र (28) और शेरू (29) शामिल हैं।


Share