
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रिश्वतखोर चौकी इंचार्ज 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।
बुलंदशहर के नरौरा थाना क्षेत्र की बेलोन पुलिस चौकी के इंचार्ज दरोगा सुखपाल सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, फरियादी से अनुचित लाभ देने के बदले दरोगा सुखपाल सिंह ने 20 हज़ार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही दरोगा ने रिश्वत की रकम ली, उसे मौके पर ही धर दबोचा।
गिरफ्तारी और कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी दरोगा को अपने साथ ले गई। अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले ने पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है।