
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात गोलियों तक पहुंच गई। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बहादुरपुर जट, पथरी: रविवार देर शाम थाना पथरी क्षेत्र के बहादुरपुर जट गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत में इलाका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के पूर्व प्रधान विकास कुमार और जतिन चौधरी के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। करीब पांच महीने पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें फायरिंग के आरोप लगे थे। रविवार देर शाम जब जतिन चौधरी ज्वालापुर से अपने गांव लौट रहा था, तभी रेलवे फाटक के पास दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी के बाद गोलीबारी शुरू हो गई।
फायरिंग में एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
इस गोलीबारी में विकास कुमार के पक्ष के राजन कुमार (पुत्र गोपाल, निवासी बहादुरपुर जट) को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष के जतिन चौधरी को पेट में गोली लगने के कारण गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, गांव में तनाव
घटना की सूचना मिलते ही थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। एसपी देहात शेखर सुयाल और लक्सर सीओ नताशा सिंह ने गांव पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आमजन से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।