साक्षी सक्सेना/ संवाददाता/ ख़बर पड़ताल
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर में निकाय चुनाव करीब आते ही कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। क्या कांग्रेस इस बार मीना शर्मा पर भरोसा जताएगी, जो पूर्व में विधानसभा चुनाव हार चुकी हैं, या फिर भूरारानी से पार्षद रहे मोहन खेड़ा को मैदान में उतारा जाएगा?
पिछले विधानसभा चुनाव में हारने के बावजूद, मीना शर्मा का कद कांग्रेस के भीतर काफी मजबूत माना जाता है। पार्टी सूत्रों की मानें तो उनकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है।
वहीं दूसरी तरफ, मोहन खेड़ा, जो भूरारानी वार्ड से पार्षद रह चुके हैं, उनका प्रदर्शन पार्टी के लिए एक मजबूत आधार हो सकता है। उनके जमीनी संपर्क और सक्रियता उन्हें दौड़ में आगे ला सकती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि दोनों ही उम्मीदवारों की अपनी ताकत और कमजोरियां हैं।
अब देखना यह है कि कांग्रेस किसे प्राथमिकता देती है—मीना शर्मा के अनुभव को या मोहन खेड़ा की जमीनी पकड़ को। निकाय चुनाव के नतीजे इस बार दिलचस्प होने वाले हैं, राजनीति में कौन बाजी मारेगा, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन कांग्रेस के लिए यह चुनाव बेहद अहम होने वाला है।