ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर नगर पंचायत एरिया के प्लांटेशन मोड़ वार्ड नंबर 1 में तहसीलदार गदरपुर के आदेश पर नगर पंचायत और राजस्व विभाग की टीम ने लगभग 1 एकड़ सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को मुक्त कराया। शिकायतकर्ता ललित मलिक निवासी रुद्रपुर ने तहसील को अतिक्रमण की जानकारी दी। जिस पर तहसीलदार के आदेश पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाकर वहां पर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया। पीड़ित रुद्रपुर निवासी ललित मलिक ने तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंप कर खसरा संख्या 222घ व खतौनी संख्या 0.336 हेक्टर जोकि लगभग 1 एकड़ जमीन है, पर अतिक्रमण कर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मंगत गावा व शालू गावा पर इस सरकारी जमीन को अपना बताकर पीड़ित को बेचकर करीब 25 लाख रुपए लेने का भी आरोप लगाया है। जिस पर तहसीलदार गदरपुर लीना चंद्रा के आदेश पर सोमवार को तहसील राजस्व की टीम व नगर पंचायत की टीम ने उक्त भूमि से अवैध कब्जे को हटाकर वहां नगर पंचायत का बोर्ड लगाकर अपने कब्जे में ले लिया गया।