ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में महिलाएं तो सुरक्षित है ही नहीं अब उनके अंतर्वस्त्र भी सुरक्षित नहीं है, ये मामला जानकर आप अपनी आंख मसलना शुरू कर देंगे, जिले के दिनेशपुर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां महिलाओं के अंतर्वस्त्र गायब हो रहे हैं और फिर दूषित किया जा रहा है।
बता दें की गंदा काम करने के बाद अंतर्वस्त्र वापस आवास परिसर में फेंके हुए मिलते हैं। पीड़ित महिलाएं इससे काफी आहत हैं। उनका कहना है कि ऐसी विकृत सोच पर अंकुश नहीं लगाया गया तो परिणाम भयावह हो सकते हैं। ऐसी शिकायतें थाने में आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच शुरू कर आरोपित की तलाश में पुलिस जुट गई है। उधर ऐसी घटनाओं को लेकर सामाजिक संगठनों में भी खासा रोष है।
नगर निवासी दो महिलाओं ने थाने में दी तहरीर में बताया कि नहाने के बाद सुखाने के लिए बाहर टांगे गए उनके इनर वियर लगातार चोरी हो रहे थे। बाद में वे दूषित अवस्था में परिसर में पड़े पाए जाते थे। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वार्ड छह निवासी आरोपित दीपू दास कपड़े चोरी करते दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बीएनएस 74 की धाराओं में मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपित की तलाश में पुलिस हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इनर वियर चोरी होने से मोहल्ले की महिलाओं में आरोपित के खिलाफ खासा रोष है। महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष हीरा जंगपांगी ने कहा कि ऐसी विकृत मानसिकता वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस को सख्ती दिखाने के साथ ही समाज को जागरूक होने की भी आवश्यकता है।