Breaking News

रुद्रपुर” में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान हुई नवजात की मौत, डॉक्टर पर लगाया परिजनों ने लापरवाही का आरोप; घर में मचा कोहराम…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर में डॉक्टर की लापरवाही से मासूम की जान चली गई, दुनिया में आने से पहले ही वह इस दुनिया से चला गया, बता दें की शहर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी शहर के निजी अस्पतालों से इस तरह की लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं…

आपको बता दें की रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।

आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी राहुल ने बताया कि उनकी पत्नी तानिया की डिलीवरी होनी थी। राहुल ने बताया कि बुधवार की रात वह पत्नी को डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल लेकर गए थे। लेकिन डॉक्टर ने सुविधा कम होने का हवाला देते हुए सुशील तिवारी या दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा था। जिस पर वे अपनी सुविधा अनुसार पत्नी को सिविल लाइंस स्थित एक निजी हॉस्पिटल में लेकर आया था। यहां महिला डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि जच्चा बच्चा दोनों नॉर्मल है। डिलीवरी नॉर्मल हो जाएगी। रात करीब ढाई बजे डिलीवरी हुई थी। लेकिन पौन घंटे बाद डॉक्टर ने बताया कि नवजात की मौत हो गई है।

राहुल का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते बच्चे की मौत हुई है। परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share