Breaking News

*BJP नेता के साथ पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से की मारपीट, किया बुरी तरह से घायल; इस तरह बची जान…12 के खिलाफ केस दर्ज, पढ़िए पूरा मामला…*

Share

Uttarakhand” में गुंडागर्दी के मामले रोजाना देखने को मिल रहे हैं एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं जहां बीजेपी नेता के घर में घुसकर बदमाशों ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी, बता दें की परिवालों को जब चीख पुकार सुनाई तब जाकर उनकी जान बची….

हरिद्वार:- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष के घर में घुसकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़मीरपुर गांव का है। भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने 12 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मेहरबान अंसारी निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात वह अपने घर के अंदर बैठे हुए थे। तभी अहसान उसका भाई समीर व गुलरेज, समरेज, मोईन, साहिब, आरिफ, सारिक, तौहीद, फराज, गुलशेर, बिल्लू लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर घर के अंदर घुस गए। आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। डंडों से सिर व शरीर पर वार करते हुए बुरी तरह मारपीट की गई।

शोर-शराबा होने पर मेहरबान के भाई सुलेमान, इजार अली, अलादीन ने आकर किसी तरह उसे छुड़ाया। तब आरोपित हत्या कर देने की धमकी देते हुए भाग निकले। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share