Breaking News

*”युवाओं को रोजगार लालच देकर लूटने वाला ‘नटवरलाल’ चढ़ा उत्तराखण्ड पुलिस के हत्थे”, मोटी रकम लेकर थमा देता था फर्जी नियुक्ति पत्र।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में एक और जहां युवा बेरोजगारी की मार झेल रहें हैं वहीं ठग इन युवाओं को अपना शिकार बनाकर मोटी रकम ऐंठ रहें हैं बता दें की एक और मामला देखने को मिला, जहां युवाओं से मोटी रकम ऐंठ कर फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़वा देने वाले नटवरलाल को उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बता दें की गंगोलीहाट थाना के एक युवक ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें युवक ने यूपी के गोमती नगर के दुर्गा पुरी कॉलोनी के भूपेंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. आरोपी ने उसे किसान इंटर कॉलेज सिक्टाह महुली, संत कबीर नगर (यूपी) का नियुक्ति पत्र भी दिया था. जब युवक उस पते पर पहुंचा, तब उसे पता चला कि उसकी नियुक्ति पत्र फर्जी है और वो धोखाधड़ी का शिकार हो गया है।

वहीं, पीड़ित युवक की शिकायत पर बीती 17 मार्च 2024 को गंगोलीहाट थाने में आरोपी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 420/467/468/471 भा.द.वि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. आरोपी मामले में फरार चल रहा था. इसी बीच जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने एक अन्य युवक से भी 4 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है. आरोपी युवाओं को झांसे में लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देता था. इसके लिए वो मोटी रकम लेता था।

आरोपी किसी अन्य को अपना शिकार बनाता, उससे पहले ही गंगोलीहाट थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी और प्रभारी सर्विलांस/एसओजी मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपी भूपेंद्र को दबोच लिया. आरोपी को पुलिस ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है. जिसे अब पुलिस कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share