ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दुखद खबर सामने आ रही है हल्द्वानी से जहां चुनाव ड्यूटी से लौट रहे एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. शिक्षक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि शिक्षक की ड्यूटी सीसीटीवी वेब कास्टिंग में लगी थी…
नैनीताल के हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक शिक्षक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि शिक्षक लोकसभा चुनाव की ड्यूटी कर वापस लौट रहा था. तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने शिक्षक को आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. वहीं, शिक्षक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया रहा है कि गेस्ट शिक्षक अरुण उप्रेती की ड्यूटी रामनगर के सांवल्दे स्कूल में लोकसभा चुनाव को लेकर सीसीटीवी वेब कास्टिंग में ड्यूटी लगी हुई थी. शिक्षक सीसीटीवी कैमरा जमा करने के लिए हल्द्वानी आ रहा था. जहां मुखानी थाना क्षेत्र के लामचौड़ क्षेत्र में सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया. जहां इलाज के बाद दौरान शिक्षक उप्रेती की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रामनगर के चोरपानी गांव के जोशी कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय अरुण उप्रेती देवीपुरा मालधन चौड़ में गेस्ट शिक्षक थे. बीती 19 अप्रैल को हुए चुनाव में उनकी ड्यूटी सांवल्दे स्कूल में वेब कास्टिंग में लगी थी. मतदान के बाद देर हो गई थी. इसलिए वो शनिवार को अपनी बाइक से हल्द्वानी एमबीपीजी के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा जमा कराने निकले. तभी शनिवार देर शाम लामाचौड़ के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं, हादसे के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन शिक्षक की जान नहीं बच पाई. बताया जा रहा है कि अरुण के माता-पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है. घर पर उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. जिसमें दो बेटियां बड़ी और एक छोटा बेटा 6 साल का है, उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. उधर, शिक्षक को टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना