Breaking News

*नैनीताल” अब सड़क पर थूकने और धूम्रपान पर लगेगा जुर्माना, होगी सख्त कार्रवाई; कुमाऊं कमिश्नर ने दिए निर्देश।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत अपने सख्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं ऐसा ही कुछ एक्शन उनका मंगलवार की रात नैनीताल में देखने को मिला जहां कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सावर्जनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश पुलिस विभाग को दिए हैं। आयुक्त ने पार्क और फुटपाथ की दशा सुधारने व उन्हें बेहतर बनाने को कहा है।

बता दें कि बीते मंगलवार की देर शाम शहर की रोड में भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने फुट पाथ में ओपन जिम जानकारी ली, साथ ही ओपन जिम को और बेहतर बनाने की बात कही। पार्क और फुट पाथ की बेहतर देख रेख करने के निर्देश दिए। आयुक्त के पैदल घूमने के दौरान सरकारी अमले में खलबली मची रही, भ्रमण के दौरान सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कर लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मॉल रोड में एक दुकान में कार्य करने वाले जम्मू निवासी पर रोड में तम्बाकू खाकर रोड में थूकने और मल्लीताल के चेक पोस्ट में तैनात होम गार्ड को धूम्रपान करने पर 500-500 रुपये का चालान काटने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को खुले में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share