Breaking News

नैनीताल” हिरण को बनाया 1 कुंटल 35 किलो के विशालकाय अजगर ने निवाला, क्षेत्र में हड़कंप; रेस्क्यू टीम ने किया रेस्क्यू।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के हाथीडंगर क्षेत्र से आबादी के पास पहुंचे हिरन को निवाला बनाये हुए विशालकाय 1कुंतल 35किलो के अजगर का रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू किया विशालकाय अजगर आ गया जिसे देखकर क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया.

जानकारी देते हुए रामनगर वन विभाग व तराई पश्चिमी वन प्रभाग में रेस्क्यू करने वाले ने बताया कि हमें सूचना मिली कि तराई पश्चिमी के हाथीडंगर आबादी के पास एक हिरन को निवाला बनाया हुआ अजगर आ गया है, जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है,उन्होंने कहा कि मौके पर हम लोगों ने जाकर देखा तो यह एक विशालकाय अजगर था, जिसने एक विशालकाय हिरन को निवाला बनाया था,जिसकी वजह से यह रेंग भी नहीं पा रहा था, टीम ने बताया कि हमारे द्वारा बमुश्किल विशालकाय अजगर का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर उसे पूरी टीम के साथ जंगल में आजाद किया गया है, इस विशालकाय अजगर का वजन एक कुंटल 35 किलो से ज्यादा है.

Khabar Padtal Bureau


Share