Breaking News

नगर पंचायत दिनेशपुर–पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच कांटे की टक्कर में नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम रही विजयी।

Share

नगर पंचायत दिनेशपुर–पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच

कांटे की टक्कर में नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम रही विजयी

मैच में दिखा भाईचारा और बेहतरीन खेल भावना

रुद्रपुर। स्वर्गीय सरदार दर्शन सिंह विर्क स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को नगर पंचायत दिनेशपुर और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। रोमांचक मुकाबले में नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम ने दो विकेट से जीत दर्ज की।

मैच का शुभारंभ कावल सिंह विर्क और जग्गा विर्क ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने निर्धारित 10 ओवर में 67 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम को भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन दिखाते हुए टीम ने लक्ष्य को दो विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर अजय जोशी, राजीव चावला, अंकुर तिवारी, गौतम सरकार, जीवन नयाल, मनोज अधिकारी, सचिन राणा, अमित गुप्ता, जितेश शर्मा, सुशांत सरकार, मोहम्मद यामीन, नवकुमार, नारायण मंडल, राजन सिंह, सौरभ मंडल, विष्णुशील सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Rajeev Chawla


Share