Breaking News

*”हत्या या और कुछ” बस परिचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, सिर पर मिले घाव।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- संदिग्ध परिस्थितियों में बस परिचालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है, बता दें की ऋषिकेश आईएसबीटी परिसर में एक बस परिचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक के सिर पर घाव हैं। पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है। शव मिलने की खबर की हड़कंप मच गया। वहीं, घटनास्थल पर भारी भीड़ भी जुट गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक परिचालक भरत सिंह भंडारी उर्फ गारू पुत्र दीप सिंह भंडारी ,ग्राम भेनटला, टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था। मृतक परिचालक बस मालिक का पार्टनर भी था। कोतवाल आरएस खोलिया का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

Khabar Padtal Bureau


Share