Breaking News

*”मुकेश बोरा मामला” दुग्ध संघ का ठेकाकर्मी भी निकला मुकेश बोरा का मुखबिर, मुकदमा दर्ज।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड का चर्चित बीजेपी नेता मुकेश बोरा मामले में एक और बड़ी खबर सामने आई है, बता दें की मुकेश बोरा को पल पल की खबर देने वालों में अब एक और का नाम शामिल हो गया है बता दें कि दुग्ध संघ के वित्त विभाग में तैनात ठेकेदार कर्मी राजेंद्र सिंह रैक्वाल पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

बता दें की नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा दुष्कर्म और पॉक्सो के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं पुलिस ने मुकेश बोरा को यूपी से गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार मुकेश बोरा ने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया था, रैक्वाल पर मुकेश बोरा को मोबाइल फोन और सिम उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस आरोपी से एक दौर की पूछताछ कर चुकी है।

पुलिस के अनुसार राजेंद्र ने मुकेश बोरा को फरार होने के दौरान मोबाइल और सिमकार्ड उपलब्ध कराकर मदद की थी। इसके अलावा फोन के माध्यम से संपर्क में भी था। वह मुकेश बोरा को पुलिस की गतिविधियों की जरूरी जानकारी दे रहा था। पुलिस को इसके साक्ष्य के तौर पर राजेंद्र रैक्वाल के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिपोर्ट भी मिल गई है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी राजेंद्र का नाम मुकदमे में शामिल कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे नोटिस भी भेजा गया है।


Share