Breaking News

“मजदूरी पर मां, दिल्ली में पिता—पीछे घर में मासूम पर टूटा मौत जैसा कहर”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के बाजपुर क्षेत्र के केलाखेड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव भव्वानगला (मल्लू खां मजरा) में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव में घर के आंगन में खेल रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची अनाविया पर एक लावारिस कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, कुत्ता बच्ची को आंगन से खींचते हुए घर से बाहर तक ले गया और उसके शरीर पर कई जगह काट खाया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने समय रहते हस्तक्षेप किया और आनन-फानन में घायल अनाविया को इलाज के लिए रुद्रपुर के अस्पताल पहुंचाया।

बताया गया है कि घटना के समय अनाविया की मां खेतों में मजदूरी करने गई थी, जबकि पिता नन्हे दिल्ली में काम करते हैं। बच्ची की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन घटना के बाद से गांव में डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से लावारिस कुत्तों पर कार्रवाई की मांग की है।


Share