Breaking News

*महिला दिवस पर मोदी सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, LPG सिलेंडर हो गया 100 रुपये सस्ता..*

Share

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मोदी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. महिला दिवस से ठीक एक दिन पहले सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. इससे देशभर की लाखों महिलाओं को फायदा होगा. बता दें, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है. आइए बताते हैं इससे आपको कैसे फायदा होगा…

बता दें, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 32.5 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देशभर में है.उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को एक साल में सब्सिडी वाले 12 रसोई गैस सिलेंडर मिलते हैं.पीएम मोदी का ये फैसला देशभर में सभी सिलेंडर धारकों पर लागू होगा. उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की कीमतों पर 300 रुपए की छूट को अगले एक साल तक जारी रखने का फैसला बीते दिन केंद्रीय कैबिनेट ने लिया ही था. उससे आगे 100 रुपए प्रति सिलेंडर की छूट सभी सामान्य सिलेंडर ग्राहकों पर लागू होगी. इसमें पीएम उज्ज्वला योजना के तहत करीब पौने दस करोड़ सिलेंडर विगत 10 सालों में दिए गए हैं।

पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी मिलती है. इस तरह दिल्ली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत महज 603 रुपए पड़ती है।

PM मोदी ने दी बधाई

वहीं, पीएम मोदी ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उनका कहना है कि हम अपनी नारी शक्ति की ताकत, साहस को सलाम करते हैं और तमाम क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं. हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में पहल के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पिछले दशक में हमारी उपलब्धियों में भी परिलक्षित होता है।


Share