ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में विधायकों की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खानपुर विधायक उमेश कुमार अब सोशल मीडिया पर लिखे अपने एक पत्र के जरिए चर्चाओं में आ गए हैं, इस पत्र को देख कर लगता है कि इस पत्र के जरिए उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है और नाराजगी देहरादून डीएम से है, खानपुर विधायक उमेश कुमार ने जिलाधिकारी देहरादून को खुली चेतावनी दी है इस पत्र के जरिए, सूत्र के मुताबिक एक पत्रकार की सूचना पर डीएम देहरादून आईएएस सविन बंसल ने खानपुर विधायक उमेश कुमार की संपत्ति की जांच बैठाई जिससे विधायक उमेश कुमार ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर डीएम देहरादून को खुला पत्र लिखा डाला।
ज़िलाधिकारी देहरादून के नाम खुला पत्र में लिखा गया है कि…..
“अगर मेरी संपत्तियों की सूची चाहिए तो मुझसे ले लो मेरे दोस्त, पहले भी कई मुख्यमंत्रियों ने लेने की कोशिश की थी। सूचना के भद्री तुम्हें अगला सूचना मंत्री बनाऊँ क्या उत्तराखंड का ? और सविन बंसल जो पत्रकार आपका सलाहकार बना है ना ये मेरी नौकरी कर चुका है कई साल।सुनो गौर से मेरी बात मेरा तो आपसे कुछ होने वाला नहीं और अगर मैं अपनी पर आ गया ना तो बचाने वाला नहीं मिलेगा कोई । जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। चलो छोड़ो ये बताओ नगर निगम देहरादून का पैसा RES को दे दिया या नहीं और दे रहे हो तो किसी उच्च अधिकारी, बोर्ड या अथॉरिटी से संस्तुति प्राप्त की ? वैसे आपके कारनामे मुख्यमंत्री और आपको डीएम बनवाने वाले अधिकारियों को पता है ? वैसे जो अधिकारी आपको डीएम लायें है उनसे एक बार मेरे बारे में जानकारी ले लेना कच्चा हाथ डालने का प्रयास मत करना।”