- 7 लाख की नकदी 20 तोला ज्वेलरी लूटने के बाद परिवार के 2 सदस्यों का किया अपहरण…
- अपहरण कर मोहंड पार कर सुंदरपुर के पास दोनों को छोड़ा।।
- 7 दिनों में 2 करोड़ की फिरौती की मांग,न देने पर जान से मारने की दी धमकी।।
- कार सवार 3 बदमाश दोपहर 12 बजे पर्ल हाइट फ्लैट में हुए थे दाखिल।।
- हाल ही में दुबई से लौट कर वापस आए है परिवार के विकास त्यागी।।
- बदमाश विकास त्यागी के बेटे को पिछले 6 महीने से कर रहे थे वॉच।।
- परिवार के बारे में पल पल की बदमाशों द्वारा रखी जा रही थी नजर।।
- परिवार के दो सदस्यों को साथ ले जाने के कारण दहसत में था परिवार।।
- घटना के 3 से 4 घन्टे बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी सूचना।
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लूट के अलग अलग तरह के मामले सामने आते रहते हैं एक और बड़ा मामला सामने आया है बता दें की राजधानी के बसंत विहार इलाके में बदमाशों द्वारा परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया वसंत विहार थाना क्षेत्र के और इलाके में बने पर्स हाइट सोसाइटी में छठी मंजिल पर रहने वाले विकास त्यागी के घर में बदमाश बेल बजाकर घुसे और परिवार को इलाहाबाद चाकू दिखाकर बंदर बना लिया करीब 3 घंटे तक बदमाश घर में रहे इस दौरान बदमाश करीब 7 लाख रुपए नगद और 20 तोला सोना लूट कर भागने में कामयाब हुए जानकारी के मुताबिक विकास त्यागी एक्सपोर्ट इंपोर्ट का व्यापार करते हैं और दुबई में उनका व्यापार भी है जाते वक्त बदमाशों ने विकास त्यागी से ही कार अरेंज की और कार में उनके भाई व बेटे को बैठाकर अपने साथ ले गए उत्तराखंड की सीमा पार करके बदमाशों ने₹500 देते हुए त्यागी के परिजनों को कार समेत वापस कर दिया और वहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।एसएसपी अजय सिंह ने थाना पुलिस को जल्द खुलासा करते हुए बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए।