ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– थाना क्षेत्र से नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है, घर से नकदी और जेवरात गायब हो गए हैं।
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान नाबालिग दुल्हन की छोटी बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर किशोरी को भगाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह घटना पथरी थाना क्षेत्र की है, जहां दो दिन पहले एक शादी समारोह चल रहा था। शादी की तैयारियों और रस्मों के बीच परिजनों ने शाम को दुल्हन की विदाई के बाद पाया कि उसकी छोटी बहन कहीं दिखाई नहीं दे रही है। परिजनों ने आसपास की जगहों पर तलाश की, लेकिन नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच घर से नकदी और जेवरात के भी गायब होने की जानकारी सामने आई।
परिजनों ने इस मामले में गांव के एक युवक के खिलाफ आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू कर दी है।
“मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा किशोरी के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकालकर उसकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।”
पुलिस का कहना है कि जांच को तेज कर दिया गया है और जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा, पथरी थाना क्षेत्र की इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और परिजन अपनी बेटी की सकुशल वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना