योग दिवस पर नैनीताल में एकता और स्वास्थ्य का संदेश

रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
नैनीताल, 21 जून — 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, और आयुक्त दीपक रावत ने छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
सांसद अजय भट्ट ने योग के इतिहास और इसके लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग का अर्थ खुशी है और यह जीवन को संतुलित बनाने में सहायक है। उन्होंने बताया कि योग अपनाकर उन्होंने अपना वजन 95 किलो से घटाकर 73 किलो कर लिया। उन्होंने वाणी संयम और हास्य योग को भी जीवन का अहम हिस्सा बनाने की सलाह दी।
कुमाऊं विश्वविद्यालय की योग शिक्षिका डॉ. दीपा ने सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, भुजंगासन, वज्रासन, शलभासन, ताड़ासन, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम समेत अनेक योगासन कराए।
कार्यक्रम में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, रामा मॉन्टेसरी, सीआरएसटी सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या ने सभी से अपनी माँ के नाम एक पेड़ लगाने और शरीर को स्वस्थ रखने की अपील की।
इस अवसर पर सीडीओ अनामिका, दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्या, भाजपा मंडलाध्यक्ष नितिन कार्की, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह, एसडीएम नवाजिश खालिक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसी क्रम में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में भी योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश सभागार में वरिष्ठ न्यायाधीशगण, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीएस मेहता और अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। आयुष विभाग के योगाचार्यों ने सभी को योगाभ्यास कराया