Breaking News

प्रदेश सरकार के खिलाफ कल रुद्रपुर में गरजेगी कांग्रेस” पार्टी के कई दिग्गज धामी सरकार के ख़िलाफ़ खोलेंगे मोर्चा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर में प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अत्याचार समेत 20 बिंदुओं पर पर कांग्रेसी दिग्गज गरजेंगे, जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने बताया कि प्रदेश में 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय पर सुबह के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, प्रीतम सिंह समेत कई दिग्गज रुद्रपुर पहुंचेंगे जहां जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर डबल इंजन की सरकार में बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाएं, बलात्कार, हत्याएं, लूट, डकैती, जमीनों को खुर्द-बुर्द और विपक्ष के लोगों को लगातार टारगेट कर जेल भेजने और उनका शोषण करने की सरकार की कार्य प्रणाली के खिलाफ कल कांग्रेस का एक दिवसीय ऐतिहासिक धरना जिला अधिकारी कार्यालय रुद्रपुर पर होगा।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों से पहुंचने की अपील की है।

Khabar Padtal Bureau


Share