Breaking News

Uttarakhand” में टला बड़ा हादसा होते होते, तीर्थयात्रियों से भरा वाहन पहाड़ी से टकराया; गुजरात के 8 श्रद्धालु घायल…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे बता दें की एक और हादसा हुआ हालाकि गनीमत रही की किसी भी यात्री को कुछ नहीं हुआ, बता दें की गंगोत्री हाईवे पर गुजरात के तीर्थयात्रियों का वाहन पहाड़ी से टकराया गया है. जिससे हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. वाहन में कुल 18 तीर्थयात्री सवार थे…

गंगोत्री हाईवे पर सोनगाड के पास गुजरात के तीर्थयात्रियों की टेंपो ट्रेवल्स पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. वाहन में 18 तीर्थयात्री सवार थे, जिसमें से 8 तीर्थयात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे उसका ब्रेक फेल हो गया।

सड़क हादसे में गुजरात के 8 तीर्थयात्री घायल

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के तीर्थयात्री करीब साढ़े 12 बजे गंगोत्री हाईवे से होते हुए गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी सोनगाड़ के पास वाहन का ब्रेक फेल हो गया. जिससे चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से पहाड़ी से टकरा दिया. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए भटवाड़ी अस्पताल भेजा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share