Breaking News

*ऊधम सिंह नगर” में टला बड़ा हादसा” गन्ने की पताई से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग; मची अफरातफरी।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऊधम सिंह नगर जिले में आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, बता दें कि अब खटीमा के पोलीगंज इलाके में चलती ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी भीषण आग, चालक की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा।

उत्तराखंड-यूपी सीमा पर खटीमा के पोलीगंज इलाके में गन्ने की पताई से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि चालक की सतर्कता और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा होने से बच गया, घटना खटीमा के पोलीगंज इलाके की है, जहां गन्ने की पताई (हार्वेस्टिंग के बाद बची सूखी पत्तियां) से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई। खास बात यह थी कि चालक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि ट्रॉली में पीछे आग लगी हुई है। चलती ट्रॉली से धुआं और आग की लपटें निकलती देख राहगीरों ने शोर मचाकर चालक को सतर्क किया, चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ट्रॉली को ट्रैक्टर से अलग कर दिया, जिससे आग ट्रैक्टर तक नहीं पहुंची। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत सत्रह मील पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी।

स्थानीय मदद और फायर ब्रिगेड की तत्परता:

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पताई पूरी तरह सूखी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। सूचना मिलने पर खटीमा से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और वाटर कैनन की मदद से आग पर काबू पाया।

ट्रैक्टर चालक सुलेमान ने कहा कि आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन समय पर ट्रॉली अलग कर लेने से बड़ा नुकसान होने से बच गया,गनीमत रही कि यह घटना मझोला बाजार के पास नहीं हुई, नहीं तो वहां जनहानि और संपत्ति का भारी नुकसान हो सकता था।

Khabar Padtal Bureau


Share