Breaking News

झोपड़ियों में आग लगने से लाखों का नुकसान, परिवार के लोग गए हुए थे दिहाड़ी मजदूरी के लिए घरों से बाहर…

Share

रिपोर्ट -जगपाल सिंह

 

 

नानकमत्ता:- खटीमा नानकमत्ता थाना क्षेत्र के प्रतापपुर नंबर पांच नई बस्ती गांव में घासपुस से बनी लगभग 10 झोपड़ियों में आग लग गई। जिससे झोपड़ियों में रखा अनाज ,घरेलू सामान पूरी तरह जलकर स्वाह हो गया।जिस समय आग लगी इन झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के बड़े लोग दिहाड़ी मजदूरी के लिए घरों से बाहर गए हुए थे ।घरों में छोटे बच्चे ही मौजूद थे । जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से बचाया गाय ।पास के लोगों द्वारा सूचना मिलने पर परिवारों के बड़े लोग जब तक घरों पर पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी और आग लगने से घासफूस से बनी लगभग 10 झोपड़िया पूरी तरह जलकर स्वाह हो चुकी थी ।लोगों द्वारा फायर ब्रिगेट को भी सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेट की गाडियां देर से पहुंची । आग पहले एक झोपड़ी में लगी जो हवा चलने के कारण धीरे धीरे दूर तक फैल गई । आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है ।फायर अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेट की गाडियां लेकर आए लेकिन रास्ता न होने के कारण गाडियां दूर खड़ी कर छोटे वाहनों से पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पा लिया गया है।


Share