Live Video” तमंचे से फायरिंग करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल” बेखौफ होकर दे रहे घटना को अंजाम।
रुद्रपुर। शहर में दबंगई और तमंचागिरी के मामलों पर पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें तीन बाइकों पर सवार करीब नौ युवक खुलेआम तमंचे लहराते और हवाई फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
वायरल वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक तेज रफ्तार में बाइकों को दौड़ाते हुए हाथों में तमंचे लहरा रहे हैं। कुछ युवक हवाई फायरिंग कर लोगों को भयभीत कर रहे हैं। मामला सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आई और जांच शुरू कर दी गई।
सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि वीडियो किस क्षेत्र का है और इसमें शामिल युवक कौन-कौन हैं, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि टशनबाज युवकों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से कोतवाली रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में इस तरह के टशनबाजी और दबंगई के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस द्वारा धरपकड़ की कार्रवाई किए जाने के बावजूद इस तरह की घटनाओं ने कानून-व्यवस्था को चुनौती देने का काम किया है।