Breaking News

फॉर्च्यूनर कार में हो रही थी शराब तस्करी, एएनटीएफ ने 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के डीडी चौक पर एएनटीएफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फॉर्च्यूनर कार से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कार को रोका और तलाशी ली, जिसमें अलग-अलग ब्रांड की 20 पेटी शराब मिली।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के डीडी चौक से एएनटीएफ की टीम ने 20 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक कार से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ की टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर डीडी चौक पर एक कार को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर कार से अलग-अलग ब्रांड की 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, टीम के द्वारा कर चालक से पूछताछ की जिसमें उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो दोनों कार सवार के खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया है और फॉर्च्यूनर कार को सीज किया गया है। पुलिस पूछताछ में शराब तस्करों ने अपना नाम गिरीश चंद्र पुत्र महेश चंद्र निवासी पंचशील कॉलोनी हल्द्वानी थाना मुखानी जनपद नैनीताल, वहीं दूसरे ने अपना नाम मोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय करम सिंह निवासी कैनाल कॉलोनी तिकोनिया कोतवाली हल्द्वानी बताया। दोनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। रुद्रपुर की सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया शराब तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई को किया जा रही है।

 

Khabar Padtal Bureau


Share