Breaking News

*”पड़ोसी देश नेपाल में भूस्खलन और बाढ़ ने मचाई तबाही, 66 लोगों की मौत; कई घायल।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- लगातार हो रही पड़ोसी देश नेपाल में बारिश ने तांडव मचा रखा है, बता दें की बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ से 66 लोगों की मौत हो गई और करीब 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, वहीं इस बारे में अधिकारियों ने शनिवार बताया कि नेपाल के कई इलाकों में गुरुवार से भारी बारिश होने के कारण आपदा अधिकारियों ने अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

नेपाल पुलिस के उप प्रवक्ता बिश्वो अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण नेपाल में 66 लोगों की मौत हुई है. वहीं बाढ़ में 60 लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा देशभर में कुल 79 लोग लापता है, जिसमें काठमांडू के 16 लोग शामिल हैं. हालांकि इस दौरान एक हजार से अधिक लोगों को बचाया गया है।

उन्होंने बताया कि देशभर में 44 स्थान पर मुख्य राजमार्ग बंद हो गए हैं. इस बीच, कार्यवाहक प्रधानमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह ने गृह मंत्री, गृह सचिव और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों समेत विभिन्न मंत्रियों की एक आपात बैठक बुलाई. उन्होंने खोज तथा बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, दूसरी तरफ बाढ़ के कारण मुख्य बिजली लाइन बाधित हो जाने से काठमांडू में दिन भर ठप रही बिजली की आपूर्ति को शाम को बहाल किया जा सका. पुलिस के अनुसार काठमांडू में 226 मकान जलमग्न हो गए हैं और प्रभावित इलाकों में नेपाल पुलिस के करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share