Breaking News

*10-10 रुपए के स्टांप पेपर पर भूमाफियाओं ने बेच दी लाखों की वन भूमि, वन विभाग करेगा IPC और वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज; पढ़िए ये खास रिपोर्ट…*

Share

Uttarakhand” में सरकार के अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन के बाद लगातार अतिक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, कई लोगों को तो ये पता भी नही है की वह अवैध भूमि पर रह रहे हैं, क्योंकि भूमाफियाओं ने इन लोगों के भोलेपन का फायदा उठाकर कर 10-10 रुपए के स्टांप पेपर पर लाखों पर ने वन विभाग की जमीनों को बेच दिया है, ऐसा ही बनभूलपुरा के बाद नैनीताल के राम नगर में देखने को मिला है, बता दें की वन विभाग का कहना है कि उनकी भूमि पर 1002 परिवार अतिक्रमण करके बैठे हैं। विभाग भी मानता है कि दस-दस रुपये के स्टांप में राजस्व से लगी वन विभाग की भूमि पर कब्जा हुआ है। जिम्मेदारों की बेपरवाही ही कहेंगे कि यहां बिजली, पानी व पहचान पत्र की सुविधा भी दी गई है। हालात यह है कि राजस्व क्षेत्र में बसी फौजी कालोनी के कुछ हिस्से को अब रहमतनगर का नाम दे दिया है…

नैनीताल के रामनगर में शासन-प्रशासन लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं रामनगर के कई क्षेत्रों में लोग सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके बैठे हुए हैं. कुछ अतिक्रमणकारियों ने गरीब लोगों को स्टांप पेपर में वन भूमि को लाखों रुपए में बेच दिया. वन प्रभाग तराई पश्चिमी डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि अतिक्रमण पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. जहां भी अतिक्रमणकारियों ने स्टांप पेपर में वन भूमि को बेचा होगा उन पर आईपीसी और वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

गौर हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रशासन अतिक्रमण को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई कर रहा है.वहीं रामनगर के कई क्षेत्रों में लोग सरकारी भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण करके बैठे हुए हैं. रामनगर के ग्राम पुछड़ी क्षेत्र के साथ ही नदी किनारे वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने की सूचना पर प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है. आरोप है कि यहां भूमाफियाओं ने वन भूमि पर अवैध कब्जा कर लोगों को स्टांप पेपर में बेच दी.वन प्रभाग तराई पश्चिमी डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचकर भूमि का ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किया।

इस दौरान उन्होंने वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के साथ ही पक्के मकान, झोपड़ी बनाने वालों के साथ ही वन भूमि पर अवैध रूप से खेती करने वालों से भी पूछताछ की. साथ ही उन्होंने लोगों को तत्काल वन भूमि को खाली करने को कहा.उन्होंने कहा कि वन भूमि को खाली न करने पर शीघ्र वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि जिन लोगों द्वारा फर्जी तरीके से स्टांप पर वन भूमि लोगों को बेची गई है, उनके खिलाफ वन अधिनियम के साथ ही आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. कहा कि वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर हटाने को लेकर प्रशासन व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जल्द अभियान चलाया जाएगा और वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share