Breaking News

*उधमसिंहनगर” पोल्ट्री फार्म में मजदूर हत्याकांड प्रकरण, हत्या के बाद निर्माणाधीन कंपनी के गार्डरूम में छिपा था आरोपी; पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें हत्या की वजह।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में बीते दिनों पोल्ट्री फार्म में हुई मजदूर की हत्या मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया बता दें की इसमें आरोपी को पुलिस ने निर्माणाधीन कंपनी के गार्डरूम से गिरफ्तार किया है, हत्या की वजह बेहद हैरान कर देने वाली है

बता dej की जिले के सितारगंज के ग्राम लौका में मुर्गी फार्म में काम करने वाले श्रमिक की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने हत्यारोपी को सिडकुल में निर्माणाधीन कंपनी के गार्डरूम से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल सीमेंट के पत्थर को भी बरामद कर लिया।

बीते बुधवार को सितारगंज कोतवाली में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि नौकरी से निकाले जाने के नाराज मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी सुमन कुमार मन ही मन लालता से रंजिश रखने लगा था। 29 जुलाई की रात को वह लालता प्रसाद के साथ मुर्गी फार्म में बने कमरे में ही सोया था। इसी बीच मौका पाकर उसने सीलन से पत्थर की तरह ठोस हुए सीमेंट से कई वार कर लालता का सिर बुरी तरह कुचल दिया। हत्यारोपी को सिडकुल सितारगंज में निर्माणाधीन प्लास्टिक की फैक्टरी के गार्डरूम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एक हजार रुपये की पुरस्कार देने की घोषणा की। टीम में कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, एसएसआई कविंद्र शर्मा, एसआई जगदीश चंद्र तिवारी, प्रकाश चंद्र भट्ट, सुरेंद्र प्रताप सिंह, एएसआई राकेश सिंह रौकली, सुरेंद्र सिंह दानू आदि थे

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share