Breaking News

*”निर्माणाधीन भवन में करंट लगने से मजदूर की मौत” साथी मजदूरों ने किया हंगामा; प्रशासन ने खामियां मिलने पर भवन को किया सील, जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक निर्माणाधीन भवन में काम चल रहा था अचानक करंट लगा और काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई, जिसके बाद साथी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. ठेकेदार द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के बाद मजदूर शांत हुए. वहीं नक्शे में खामी पाए जाने पर प्रशासन ने भवन को सील कर दिया है।

मामला नैनीताल के हल्द्वानी शहर का है जहां निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मजदूर के मौत के बाद साथी मजदूरों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यही नहीं ठेकेदार द्वारा मृतक के परिजन को तीन लाख मुआवजा देने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई हुई. वहीं प्रशासन की टीम ने भवन के कागजात संबंधी जांच पड़ताल की तो नक्शे में खामी पाए जाने पर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है.

बताया जा रहा है कि जजफार्म स्थित निर्माणाधीन मकान में पानी का छिड़काव करते समय ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बिहार के मजदूर की करंट लगने से मौत हुई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मोटर का तार लगाते समय करंट लगने से मजदूर की जान गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने भवन के कागजात संबंधी जांच पड़ताल की तो नक्शे में खामी पाए जाने पर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर का नाम सरल शाह है, जो बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मौलनिया गांव का रहने वाला था. मृतक निर्माणाधीन तिमंजिले मकान में पानी का छिड़काव कर रहा था. मेडिकल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. सरल के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. काफी देर चले हंगामा के बाद ठेकेदार ने मृतक परिवार को तीन लाख का मुआवजा दिया है।

Khabar Padtal Bureau


Share