Breaking News

*”कोलकाता रेप केस” जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी डॉक्टर, हैवानियत पर उतारू रहा दरिंदा; फोरेंसिक एक्सपर्ट का सनसनीखेज खुलासा।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत की हदें किस कदर तक पार की है वह आप इस खबर से अंदाजा लगा सकते हैं, बता दें की बीते दिनों पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रेप और मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंगदी हुई है. अभी तक इस मामले में जो सच सामने आया है, उसने लोगों को झकझोर दिया है. पीड़िता के शरीर की चोटें उसके साथ हुई हैवानियत की हदें बयां कर रही हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़िता के साथ उस वक्त रेप किया गया जब वो जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थी. जब उसके अंगों ने काम करना लगभग बंद कर दिया था, तब उसके साथ रेप हुआ है. उसके गुप्तांग में जिस तरह की चोट पाई गई, उसे ‘पेरीमोर्टम’ कहा जाता है. इसका मतलब होता है जिंदगी और मौत के बीच की चोटें. इसका जिक्र ऑटोप्सी रिपोर्ट में किया गया है।

आरोपी के फोन से सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

अभी तक पुलिस की जांच में भी कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी के मोबाइल फोन और उससे पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पता चला है कि आरोपी बहुत ही असामान्य तरह के अश्लील वीडियो देखता था. ये वीडियो उसकी विकृत मानसिकता को बयां करते हैं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सुबह करीब 4 बजे चेस्ट मेडिसिन के सेमिनार रूम में पहुंचा था. उस वक्त जूनियर डॉक्टर कंबल ओढ़कर सो रही थी. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने पहले उसके शरीर पर कई हमले किए. फिर कंबल हटाया. इसके बाद डॉक्टर ने विरोध किया तो उसने हमला किया।

गला पकड़ा फिर चेहरे, पेट और छाती पर मुक्के मारे

पीड़िता के बाएं गाल पर चोट के निशान इसकी तस्दीक करते हैं. उसके गाल पर नाखून की खरोंचें भी मिली हैं. हमला करने के बाद आरोपी ने उसका गला पकड़ा और चेहरे, पेट और छाती पर कई मुक्के मारे. इससे पीड़िता बेहोश हो गई और आरोपी ने उसके साथ रेप किया।

जूनियर डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत से देश में आक्रोश है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने हड़ताल का ऐलान किया है. दिल्ली एम्स ने भी सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे हड़ताल का ऐलान किया. रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो. सीबीआई को इसकी जिम्मेदारी दी जाए।

Khabar Padtal Bureau


Share