ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के नए डीजीपी दीपम सेठ बन चुके हैं वहीं IPS अभिनव कुमार को भी जिम्मेदारी दी गई, इस खबर के जरिए जानिए क्या जिम्मेदारी अभिनव कुमार को दी गई है।
सोमवार को डीजीपी पद पर 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ को जिम्मेदारी सौंपी गई, तो वहीं कार्यवाहक डीजीपी रहे 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को अब एडीजी जेल की जिम्मेदारी सौंप गई है. इसके अलावा कई आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.
हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि अभिनव कुमार को शासन में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. लेकिन फिलहाल उन्हें एडीजी जेल की जिम्मेदारी ही दी गई है.