ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– दक्षिण भारत के केरल में भूस्खलन से तांडव मचा हुआ है हादसे में लोगों की लाशें बिछ गई, मौत के तांडव से हाहाकार मचा हुआ है, कहीं पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया तो कोई अपने परिजनों से बिछड़ गया, बता दें की भारी बारिश के बीच भूस्खलन की वजह से अब तक 84 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. जबकि कई लोग घायल हैं….
केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के कई भीषण भूस्खलन हुए. इस आपदा में तीन बच्चों समते 84 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर है जबकि अभी भी कई अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. इस बीच वायनाड जिले में भारी बारिश जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक केरल सरकार ने विनाशकारी भूस्खलन के बाद आज मंगलवार और कल बुधवार को राज्य में आधिकारिक शोक की घोषणा की है. केरल राजस्व मंत्री का कार्यालय के मुताबिक, वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. अब तक कुल 116 लोगों के घायल होने की सूचना है।
मंगलवार की सुबह चूरामला अट्टाकाई मुंडाकाई इलाकों में भूस्खलन हुआ. पहला भूस्खलन रात 1.30 बजे हुआ और दूसरा बड़ा भूस्खलन सुबह 4 बजे हुआ. आठ घंटे बीत जाने के बाद भी बचावकर्मी अट्टामाला और मुंडाकाई के पहाड़ी इलाकों तक नहीं पहुंच पाए हैं. अब अट्टामाला, चूरामला और मुंडाकाई में मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर और स्कूल नष्ट हो गए हैं. घरों में पानी और कीचड़ भर गया है. 400 से अधिक लोग फंस गए हैं. चूरामला शहर का पुल ढह गया. नीलांबुर के पोथुकल के पास चलियार नदी से 14 शव बरामद किए गए।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना