Breaking News

“दिल्ली में बीजेपी की आंधी! AAP के बड़े नेता पीछे, केजरीवाल भी पिछड़े”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं, और अब तक के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। आम आदमी पार्टी कई सीटों पर पिछड़ रही है, और खुद अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं। आइए जानते हैं अब तक का पूरा अपडेट इस रिपोर्ट में।”

“दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। डाटानेट के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 45 सीटों पर आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।”

केजरीवाल पिछड़े, नई दिल्ली सीट पर बीजेपी आगे

“दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से पीछे चल रहे हैं। यहां बीजेपी के प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं।”

AAP के दिग्गजों को झटका, बीजेपी ने दी कड़ी टक्कर

“आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं। ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, कालकाजी से आतिशी, मालवीय नगर से सोमनाथ भारती और पटपड़गंज से सत्येंद्र जैन बीजेपी से पिछड़ रहे हैं। वहीं, अवध ओझा की स्थिति भी कमजोर दिख रही है।”

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया की बढ़त, कांटे की टक्कर

“आम आदमी पार्टी के लिए राहत की खबर सिर्फ जंगपुरा सीट से आई है, जहां मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं। हालांकि, यहां भी मुकाबला बेहद करीबी है।”

एग्जिट पोल्स हुए सही? AAP-कांग्रेस ने खारिज किया था अनुमान

“दिल्ली चुनाव से पहले जारी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया था, जिसे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गलत बताया था। लेकिन अब शुरुआती नतीजे एग्जिट पोल्स को सही साबित करते दिख रहे हैं।”

“दिल्ली के नतीजों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। क्या बीजेपी अपनी बढ़त को बरकरार रख पाएगी, या आम आदमी पार्टी वापसी करेगी?

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share