ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर शहर में अपराध, आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं एक और बड़ा मामला शहर के मोहनपुर गांव से सामने आई जहां एक महिला की जंगल में बोरे में लाश मिलने से सनसनी मच गई।
दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर एक में नेशनल हाईवे 74 के पास एक बैग में एक 25 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप गया। जानकारी के मुताबिक एक बकरी चराने वाले व्यक्ति ने सबसे पहले इस बैग को देखा उसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र समेत तमाम पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। बता दें कि इससे पहले भी मोहनपुर में एक युवक की खेत में लाश मिली थी, उसमें हत्या की आशंका जताई गई थी, अभी तक पुलिस उस मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी और एक और बड़ा मामला सामने आ गया, अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस मामले को सुलझा पाती है।
वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा मौत की वजह और क्या महिला के साथ रेप हुआ है या नहीं