Breaking News

*इंस्पेक्टर के गजब के तेवर” कप्तान ने मुकदमा दर्ज करने को कहा, लेकिन इंस्पेक्टर ने कर दिया इंकार; पूरा थाना लाइन हाजिर, दो चौकी प्रभारी भी हटाए; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- इंस्पेक्टर के गजब के तेवर देखने को मिले जहां पुलिस कप्तान के आदेश की अवहेलना की गई बता दें की इंस्पेक्टर ने कप्तान के आदेश के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया और फिर किया पुलिस कप्तान का आदेश न मानना पूरे थाने पर ही भारी पड़ गया. मादक पदार्थ की बरामदगी का केस दर्ज करने से इंकार करने पर एसपी ने न सिर्फ इंस्पेक्टर समेत पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया, बल्कि दो चौकी प्रभारियों को भी हटा दिया। बता दें की मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर का है।

एक साथ 26 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. जिस थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उसकी कमान अब एसपी के पीआरओ को सौंप दी गई है।

बताते हैं कि क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थ की बरामदगी की थी. क्राइम ब्रांच इसका मुकदमा कमलापुर थाने में दर्ज कराना चाहती थी. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह ने मुकदमे को यह कहते हुए दर्ज करने से मना कर दिया कि उनके क्षेत्र में यह बरामदगी की गई है तो पहले उन्हें सूचित किया जाना चाहिए था. इंस्पेक्टर के मना करने पर क्राइम ब्रांच ने इसकी सूचना पुलिस कप्तान को दी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिसके बाद एसपी चक्रेश मिश्रा ने इंस्पेक्टर कमलापुर से यह केस दर्ज करने को कहा. बताते हैं कि इंस्पेक्टर ने उनसे भी केस दर्ज करने से मना कर दिया. यह बात पुलिस कप्तान को नागवार गुज़री. इसी के बाद 26 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

बताते हैं कि नाराज पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कमलापुर के थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के साथ ही मास्टरबाग चौकी प्रभारी पीयूष सिंह, कमलापुर कस्बे के चौकी प्रभारी तेज़ बहादुर सिंह और मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार हेड मोहर्रिर को लाइन हाजिर कर दिया. जिसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

एसपी चक्रेश मिश्र ने महकमे में एक और फेरबदल किया है. एसपी ने इंस्पेक्टर कमलापुर भानु प्रताप सिंह को लाइन हाजिर करते हुए पीआरओ एसआई प्रदीप कुमार सिंह को इस थाने की कमान सौंपी है. एसएसआई थानगांव जितेंद्र कुमार सिंह को महोली कोतवाली की बड़ागांव पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है. जबकि यहां तैनात रहे मान सिंह पाल को कस्बा इंचार्ज कमलापुर का दायित्व सौंपा गया है. एसएसआई कमलापुर वीरेंद्र कुमार को मास्टरबाग चौकी प्रभारी, जबकि प्रभारी महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बिसवां राजेश कुमार सरोज को हरगांव थाने की झरेखापुर चौकी भेजा गया है. पिसावां के एसएसआई विकास यादव को खैराबाद थाने, खैराबाद थाने के एसआई उग्रसेन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. सीओ सदर की पेशी में तैनात मुख्य आरक्षी नर्मदेश्वर तिवारी को कमलापुर थाने का हेड मोहर्रिर बनाया गया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share