Breaking News

*रुद्रपुर” टैंक में डूबने से मासूम बच्चे की मौत, नानी के घर आया था घूमने; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है जहां एक लापरवाही से एक मासूम की जान चली गई और एक घर का चिराग बुझ गया, बता दें की शहर के ट्रांजित कैंप में अपनी नानी के घर घूमने आए बच्चे की टैंक में डूबने से मौत हो गई, बच्चे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।

ट्रांजिट कैंप में नाना के घर आए तीन साल के बच्चे की शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान के टैंक में डूबने से मौत हो गई। बच्चा खेलने के दौरान टैंक में गिर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने मकान स्वामी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार बता दें की जिले के सुंदरपुर दिनेशपुर निवासी तीन वर्षीय आशु पुत्र उत्तम मंडल आंगनबाड़ी में पढ़ता था। मौसा तपस ने बताया कि दो दिन पहले आशु अपनी मां के साथ नाना के घर शिव नगर ट्रांजिट कैंप आया था। शुक्रवार दोपहर आशु घर के बाहर ही खेल रहा था। इस बीच आशु अचानक लापता हो गया। करीब दो बजे से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे परिजन पास में निर्माणाधीन मकान पर गए। यहां आशु टैंक में डूबा मिला। उसे तुरंत बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि करीब चार साल पहले यहां मकान में टैंक बनवाया गया था। अक्सर बारिश का पानी इसमें भर जाता है। मकान स्वामी ने टैंक बनवाकर ऐसे ही छोड़ दिया। उसे ऊपर से ढंका भी नहीं। यदि टैंक ढका होता तो यह दुखद हादसा न होता। आशु की एक बड़ी बहन है।

वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की ओर से तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share