Breaking News

लोकसभा निर्वाचन पूर्ण होने तक सील रहेगी भारत नेपाल सीमा

Share

रिपोर्ट: अनुज कुमार शर्मा

 

 

खटीमा:- लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के मतदान तक उत्तराखंड के सीमांत जनपदों से लगी भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आवागमन मंगलवार की शाम 5:00 बजे से बंद कर दिया जाएगा। उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई एसओपी के अनुसार मतदान से 72 घंटे पहले भारत नेपाल को जोड़ने वाले आवागमन के रास्तों को सील कर दिया जाएगा। यह आदेश 16 अप्रैल मंगलवार की शाम 5:00 बजे से लागू होगा और 19 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेगा। इस दौरान सीमा को जोड़ने वाले पारंपरिक मुख्य मार्गो के साथ-साथ गैर पारंपरिक पैदल आवागमन के मार्गो पर नजर रखने के लिए भारत नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ सीमांत थानों की पुलिस टीमों के द्वारा लगातार कमिंग की जाएगी। ज्ञात हो कि उत्तराखंड के सीमांत जनपद उधमसिंहनगर, चंपावत एवं पिथौरागढ़ से लगी भारत नेपाल सीमा के कई अलग-अलग मार्गों से रोजाना दोनों देशों के लोगों का व्यापारिक एवं निजी आवश्यकताओं के चलते बड़ी संख्या में आवागमन होता है। चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए इस आदेश के बाद विशिष्ट परिस्थितियों के होने पर ही दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष अनुमति दिए जाने के बाद ही आवागमन के लिए पास जारी किए जाएंगे अन्यथा सीमा को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर मतदान समाप्त होने तक आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

Rajeev Chawla


Share