Breaking News

बड़े नेताओं के घर जाए आयकर विभाग की टीमें” असहाय व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न बंद करे आयकर विभाग” ठुकराल।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि छोटे असहाय व्यापारियों के प्रतिष्ठनो आयकर विभाग के छापे मारकर व्यापारियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। ठुकराल ने कहा कि सरकार का के राजनीतिज्ञो बड़े नेताओ के घरो पर व प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीमे भेजनी चाहिए ,ताकि अनुचित तरीक की हराम की कमाई करके अरबों रुपये की अवैध सम्पत्ति की जांच व वास्तविकता समाज के समक्ष परिलक्षित होनी चाहिए।

ठुकराल ने कहा कि गिरोह बनकर जिन नेताओं का सारा ध्यान सारादिन अवैध तरीके से धन सम्पति अर्जन करने में रहता है। वह किसी से छिपा नहीं है। जो अपनी पद की आड़ मे लूटपाट मचाने मे लगे है। आयकर विभाग को तो ऐसे नेताओं के घरो प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर यह अवैध सम्पत्तियाँ अपने कब्जे में लेना चाहिए।

ठुकराल ने कहा कि योजना बद्ध तरीके से गिरोह बनाकर रुद्रपुर सिडकुल में व अवैध तरीके कालोनियां काटकर लूटखसोट करने वाले नेताओं की सम्पत्ति व धन पर आयकर विभाग के छापे पड़ने चाहिएताकि सच्चाई सामने आ सके।


Share