Breaking News

“उधमसिंहनगर जिले में कबूतरबाजी का शिकार हुआ एक और युवा” ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, पकड़ा दिया फर्जी वीजा; पढ़िए पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं एक और मामला सामने आया है जहां गदरपुर निवासी युवक को आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर रामपुर के दो युवकों ने 13.50 लाख की धोखाधड़ी कर दी गई। आरोप है कि जब वह दिल्ली से दुबई पहुंचा तो उसे फर्जी वीजा होने की बात कहते हुए एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया। बाद में जब उसने आरोपितों से अपने रुपये मांगे तो धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम बमनपुरी गदरपुर निवासी दर्शन सिंह ने एसएसपी कार्यालय में सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम गाजीपुर मिलक खानम रामपुर निवासी दो लोगों से उसकी मुलाकात वर्ष, 2022 में हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते है। उसे भी आस्ट्रेलिया में अच्छी नौकरी दिला सकते है, इसके लिए 13 लाख रुपये का खर्च आएगा।

दर्शन सिंह के अनुसार उसने उनकी बातों पर विश्वास कर आठ दिसंबर 2022 काे दो लाख, 13 दिसंबर 2022 को दो लाख और 24 फरवरी 2023 को 1.50 लाख और 10 जुलाई 2023 को 7.20 लाख रुपये नकद लिए। बाद में दिल्ली पहुंचने पर उससे 98 हजार रुपये गूगल पे के जरिए लिए। इस तरह से उसने उन्हें 13.50 लाख रुपये दे दिए। 12 जुलाई 2023 की सुबह चार बजे दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए निकला। दुबई पहुंचने पर एयरपोर्ट में उसे रोक लिया और फर्जी वीजा की बात कहते हुए वापस भारत भेज दिया। इस पर उसने दोनों से संपर्क कर रुपये वापस मांगे तो वह धमकी देने लगे। दर्शन सिंह ने आरोपितों पर कार्रवाई कर रुपये दिलाने की मांग की है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share