ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उधम सिंह नगर जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं एक के बाद एक अपराध के मामले सामने आ रहे हैं, चाहें बेखौफ होकर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले हो या फिर मर्डर, रेप, और जानलेवा हमला।
एक और बड़ा मामला सामने आया है जहां जिले के जाफरपुर लंबाखेड़ा के रहने वाले विक्रम प्रधान खाना खाने के बाद अपने पड़ोसी के साथ घर के बाहर टहलने के लिए निकले तभी कुछ हमलावर हथियार लेकर आए और अज्ञात कारणों से विक्रम पर प्राण घातक हमला किया जिसमें सिर पर धार दार हथियार से वार किया था जिसको रोकने के लिए बाएं हाथ से रोकने का प्रयास किया जिसमें विक्रम का बाएं हाथ का तला कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।