Breaking News

टप्पेबाजों का आतंक, बर्तन चमकाने के नाम पर महिला से सोने के कंगन लेकर फरार।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– शहर में बर्तन चमकाने के बहाने महिला से ठगी, सोने के कंगन लेकर फरार हुए ठग

धर्मनगरी हरिद्वार में ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दो ठगों ने बर्तन चमकाने के बहाने एक महिला को जाल में फंसाया और उसके सोने के कंगन लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

ये पूरा मामला हरिद्वार के शिवालिक नगर का है, जहां रहने वाली गुरजीत कौर के घर दो लोग पहुंचे। उन्होंने खुद को बर्तन चमकाने वाले पाउडर का विक्रेता बताया और टेस्ट के लिए कुछ पाउडर देकर चले गए। फिर कुछ दिनों बाद दोबारा आए और बर्तन चमकाने का प्रदर्शन किया।

पीड़िता – गुरजीत कौर:-

“उन्होंने बड़े ही चालाकी से पहले बर्तन चमकाए और फिर पूछा कि और कुछ तो नहीं चमकाना? मैंने अपने सोने के कंगन दे दिए, लेकिन जब मैं पानी लेने गई, तब तक वे फरार हो चुके थे।”

पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी – कमल मोहन भंडारी:-

“हमने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और ठगों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हरिद्वार में इस तरह की घटनाओं ने लोगों को सतर्क रहने की जरूरत की ओर इशारा किया है।

तो अगर आपके घर भी कोई इस तरह से पाउडर बेचने के बहाने आए, तो सावधान रहें और बिना जांच-पड़ताल किए किसी पर भरोसा न करें। अगर आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।


Share