ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बेटे की चाह रखने वाले लोग बेटी को कई बार गर्भ में ही मार देते हैं तो कभी जन्म लेने के बाद उसे त्याग देते हैं या फिर फिर मां और बेटी को यातनाएं देने लगते हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आई है, बता दें की शहर के मुखानी थानाक्षेत्र के लालडांठ में बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने महिला के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसे खाने के लिए भी तरसा दिया। महिला ने जुर्म के खिलाफ आवाज उठाई और ससुरालियों के प्रताड़ना की फुटेज लेकर थाने पहुंच गई।
लालडांठ के पास रहने वाली रेखा जोशी ने पति, सास व ननद समेत छह लोगों के खिलाफ बेटी का जन्म होने के बाद यातनाएं देने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है।
बेटी पैदा होने पर दोनों को मारने की धमकी
रेखा का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। शादी के बाद जब वह गर्भवती हुई तो पति ने बेटे की चाहत में भ्रूण जांच का दबाव बनाया। साथ ही बेटी पैदा होने पर दोनों को मारने की धमकी दी। जब इसका विरोध किया तो गर्भावस्था में ही उससे मारपीट की, जिससे उसका गर्भपात हो गया।
दोबारा गर्भवती होने पर 20 दिसंबर 2023 को उसने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद पति व अन्य ससुरालियों ने बुरी तरह मारपीट की। आरोप है कि कमरे में बंद कर उसका खाना-पीना बंद कर दिया गया था। 13 जून की रात उसे घर में लात-घूंसों व प्रेशर कुकर से पीटा गया। शरीर पर कई जगहों पर काटा भी गया, महिला ने इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा है। थानाध्यक्ष पंकज जोशी का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह मामला महिला सेल को भी ट्रांसफर किया गया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना