Breaking News

उधमसिंहनगर पुलिस की गिरफ्त में “कीटाणु”, अधिवक्ता की पत्नी से की थी लूट; कीटाणु के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमें।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– रुद्रपुर शहर में बीते दिनों हुई चैन स्नेचिंग की घटना का आज जिले की पुलिस ने खुलासा किया है, बता दें की इसमें आरोपी कीटाणु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बीते दिनों जिला न्यायालय के अधिवक्ता एवं उनकी पत्नी द्वारा स्कूटी से घर वापिस आने के दौरान चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी जिसमें एक नकाब पोश बदमाश स्कूटी से पीछे आकर चेन छीन कर ले गया था, जिला न्यायालय के अधिवक्ता मनोज तनेजा निवासी न्यू शक्ति विहार कालौनी रूद्रपुर बृहस्पतिवार को सुबह बच्चों के स्कूल से अपनी पत्नी के साथ घर वापिस आ रहे थे, इसी दौरान सिंह कालौनी रोड रूद्रपुर पर पहुँचे तो पीछे से एक व्यक्ति स्कूटी से मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आया और अचानक गले में पहनी सोने की चैन जो लगभग तीन तोले की थी, को चलती स्कूटी पर झप्पटा मार कर छीन कर भाग गया था, आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चुराई गई चेन बरामद कर ली है।

पुलिस टीम ने 10 अगस्त को एक बिना नम्बर प्लेट की ग्रे रंग की स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को काशीपुर फ्लाईओवर से करीब 70-75 मीटर आगे पीछा कर पकङने के दौरान पकङे गये व्यक्ति ने अपना नाम मौहम्मद वसीम उर्फ सलमान उर्फ कीटाणु निवासी वार्ड नं0-14, नवीन शिक्षा निकेतन के पास, भदईपुरा, बताया, पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 8 अगस्त को सुबह के समय मैंने इसी स्कूटी में बैठकर सिंह कालौनी में एक स्कूटी का काफी पीछा किया और मौका पाकर स्कूटी के पीछे बैठी महिला के गली में पहनी सोने की चैन को झपटकर गलियों में तेजी से निकलकर भाग गया था। वह चैन मेरे ही पास है। जिसे मैने बेचने के मकसद से अपने पास रखे हुए था। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share