Breaking News

रुद्रपुर में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए नेता हुए ‘गायब’, चर्चाओं का विषय बने

Share

राजीव चावला/ एडिटर

 

(रुद्रपुर) – कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व पार्षद और अन्य कांग्रेसी नेताओं के ‘गायब’ होने पर रुद्रपुर में हलचल मची हुई है। पहले विपक्ष में रहते हुए ये नेता सरकार के खिलाफ सक्रियता से आवाज उठाते थे, लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही वो सार्वजनिक जीवन से लगभग ओझल हो गए हैं।

स्थानीय लोग और पुराने समर्थक इस बदलाव से हैरान हैं। जहां विपक्ष में रहते हुए ये नेता सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रहते थे, वहीं अब उनकी सक्रियता लगभग समाप्त होती दिख रही है।

कई लोगों का कहना है कि जनता को उम्मीद थी कि पार्टी बदलने के बाद भी ये नेता जनहित के मुद्दों को उठाते रहेंगे। लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या पार्टी बदलते ही उनकी प्राथमिकताएं भी बदल गई हैं?

इस मुद्दे को लेकर शहर में चर्चाएं तेज हो गई हैं।


Share